HDFC-ICICI बैंक ने निवेशकों को दिया बड़ा झटका, रिलायंस और SBI ने कमाई के झंडे गाड़े

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jul, 2025 11:34 AM

hdfc bank and icici bank investment losses reliance capital rises

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 626 अंक टूटकर 83,432 के नीचे आ गया। वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 25,461 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट का असर टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन...

नेशनल डेस्क: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 626 अंक टूटकर 83,432 के नीचे आ गया। वहीं निफ्टी भी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 25,461 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट का असर टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन पर भी पड़ा। इनमें से छह कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का।

नुकसान में रहीं ये छह बड़ी कंपनियां

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजी में गिरावट आई।

इन कंपनियों में गिरावट के कारण उनके शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

मुनाफे में रहीं चार कंपनियां

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपने बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज की।

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,359.36 करोड़ रुपये बढ़कर 20,66,949.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

  • इन्फोसिस ने 13,127.51 करोड़ रुपये का इजाफा करते हुए 6,81,383.80 करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल किया।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 7,906.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,757.36 करोड़ रुपये हो गया।

  • एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 5,756.38 करोड़ रुपये बढ़कर 7,24,545.28 करोड़ रुपये रहा।

इन कंपनियों के शेयरधारकों को इस दौरान अच्छा मुनाफा हुआ।

टॉप 10 कंपनियों की सूची में कोई बदलाव नहीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज इस बार भी शीर्ष पर बनी रही। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की क्रमशः सूची बनी रही। हालांकि, इन कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

बाजार की गिरावट के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?

शेयर बाजार में गिरावट का असर आमतौर पर आर्थिक खबरों, वैश्विक बाजारों के हालात, कंपनी की कमाई रिपोर्ट और निवेशकों के मनोविज्ञान पर पड़ता है। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट से पता चलता है कि बैंकिंग सेक्टर में फिलहाल निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ है। वहीं रिलायंस, एसबीआई और एचयूएल जैसे मजबूत और विविध क्षेत्रों की कंपनियों में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है।

निवेशकों के लिए सुझाव

इस समय निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे जल्दबाजी में कोई बड़ा निवेश निर्णय न लें। बाजार के उतार-चढ़ाव को समझें और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से निवेश करें। टॉप 10 कंपनियों में बदलाव के साथ-साथ उनका मूल्यांकन भी लगातार बदलता रहता है इसलिए सही समय और सही कंपनी में निवेश करना जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!